टी20 में सबसे ज्यादा बार ये बल्लेबाज रहे हैं नॉटआउट

January 08, 2023

Sports Tak Staff

हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जो टी20 में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहे हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी 42 बार नॉटआउट रहे हैं. वहीं उनके नाम टी20 में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड है.

एमएस धोनी ने 98 टी20 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 1617 रन बनाए हैं.

धोनी ये कारनामा अपने नाम कई बार कर चुके हैं. टीम इंडिया के पिछले मुकाबले उठाकर देखें तो धोनी अंत तक क्रीज पर जमे रहते थे.


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर हैं. मिलर ने 11 टी20 खेले हैं और कुल 2149 रन बनाए हैं.


वहीं डेविड मिलर 34 बार इस छोटे फॉर्मेट में नॉटआउट रहे हैं.


पाकिस्तान के शोएब मलिक का नंबर इसके बाद आता है. मलिक ने 124 टी20 मुकाबले खेले हैं और इसमें वो 33 बार नॉटआउट रहे हैं. वहीं उनके नाम कुल 2435 रन हैं.

इसके बाद विराट कोहली हैं. विराट ने कुल 115 टी20 मुकाबले हैं जिसमें उन्होंने 4008 रन बनाए हैं. विराट कुल 31 बार नॉटआउट रहे हैं.

पहले नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल हैं. जॉर्ज ने कुल 111 मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 795 रन बनाए हैं. वहीं 27 बार वो नॉटआउट रहे हैं.

ये 5 लोग चुनेंगे नई टीम इंडिया, जानिए कौन-कौन बना सेलेक्टर 

Click Here