महिला टीम इंडिया ही बनेगी अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन, सामने आए ये तीन बड़े संयोग 

Sports Tak Staff
January 292023

साउथ अफ्रीका में इन दिनों अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जारी है. 

इस टूर्नामेंट के फाइनल में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया का इंग्लैंड से 29 जनवरी को सामना होगा. 

ऐसे में तीन बड़े संयोग सामने निकलकर आए हैं. जो भारत के खिताबी जीत का संकेत दे रहे हैं. 

पहला संयोग है कि ICC ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवाया था. जिसमें धोनी की टीम चैंपियन बनी थी. 

उसी तरह पहली बार ICC का U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और ये भी वैश्विक टूर्नामेंट है. 

दूसरा किस्मत कनेक्शन ये है कि साल 2007 का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जिसमें भारत चैंपियन बना. उसी तरह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में ही खेला जा रहा है.

तीसरा संयोग है कि 2007 में युवा धोनी ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए उसे वर्ल्ड चैंपियन बना डाला था. 

उसी तरह शेफाली भी पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहीं हैं और चैंपियन बन सकती हैं. 

इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले किस्मत भी भारत के साथ नजर आ रही है. 

Next Story