48 घंटे में 5 रन बनाने का नहीं मिला मौका, दोहरे से चुके ख्वाजा तो सचिन के क्लब में हुए शामिल 

January 07, 2023

Sports Tak Staff

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा सिडनी टेस्ट जारी है. 

इस टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा 195 रनों पर नाबाद रहे और दोहरा शतक भी नहीं पूरा कर सके. 

ख्वाजा सिडनी में दूसरे दिन के अंत तक 195 रनों पर नाबाद रहे थे मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के चलते के गेंद नहीं फेंकी गई तो चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी घोषित कर डाली. 

इस तरह करीब 48 घंटे के इंतजार के बाद 190 से अधिक के स्कोर पर नाबाद रहने और दोहरा शतक ना बनाने वाले ख्वाजा दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने. 

ख्वाजा से पहले साल 2004 में सचिन तेंदुलकर जब 194 पर नाबाद थे तभी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी. 

सचिन से पहले साल 1960 में वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल 197 पर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद थे तभी कप्तान गैरी एलेक्जेंडर ने पारी घोषित कर दी थी. 

इस तरह ख्वाजा के 195 रनों पर नाबाद रहने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 475 रन पर ही पहली पारी घोषित कर डाली.

कौन है जितेश, जिसे पहली बार टीम इंडिया में मिली एंट्री

Click Here