VHT: लगा रनों का अंबार, 8 टीमें 300 पार, दो ने 400 और एक ने 500 तक बना डाले

November 21, 2022

Sports Tak Staff

मेघालय के खिलाफ मैच में राजस्थान ने बनाए 4 विकेट पर 390 रन. 36.1 ओवरों में ही 296 रनों से मुकाबला अपने नाम किया.

आदित्य गढ़वाल ने राजस्थान के लिए 70 गेंदों में खेली 149 की पारी. इस दौरान आदित्य ने 212.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 

नारायण जगदीशन ने 277 रनों की पारी खेली. इससे तमिलनाडु ने अरुणाचल के खिलाफ रिकॉर्ड 506 रन बनाए.

महाराष्ट्र ने मिज़ोरम के खिलाफ बनाए 4 विकेट पर 341 रन. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने लगातार तीसरा शतक लगाया. साल 2021 से अब तक राहुल विजय हजारे में 579 रन बना चुके हैं.

सर्विसेज़ के खिलाफ बंगाल ने 4 विकेट के नुकसान पर 426 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सर्विसेज़ ने 9 विकेट पर 379 रन बनाए थे. 

सर्विसेज़ के खिलाफ बंगाल के लिए सुदीप घरामी (162 रन) और अभिमन्यु ईश्वरन (122 रन) ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली.

ग्रुप डी के मुकाबले में नगालैंड के खिलाफ मध्य प्रदेश ने 424 रन बनाए. यश दुबे ने टीम के लिए 195 की शतकीय पारी खेली. 

चंडीगढ़ के खिलाफ हिमाचल प्रदेश ने 302 रन बनाए. जवाब में चंडीगढ़ ने 303 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Click Here