WPL Auction में शामिल होने वाली सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

Sports Tak Staff
February 122023

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 के लिए 13 फरवरी को मुंबई में ऑक्शन है. इसमें 409 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर की महिला क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं. पांच टीमें इनके लिए बोली लगाएंगी.

अब जानिए ऑक्शन में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं और किस देश से आती हैं.

भारत की लतिका कुमारी सबसे उम्रदराज़ हैं. वह 41 साल की हैं. उन्होंने 2009 से 2014 के बीच भारत के लिए छह टी20 खेले हैं. 

जिम्बाब्वे की प्रेशियस मरांगे दूसरे नंबर पर हैं. वह 40 साल की हैं. उन्होंने सात वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेल रखे हैं. 

आयरलैंड की मैरी वालड्रॉन का नाम तीसरे नंबर पर आता है. वह 38 साल की हैं. उन्होंने 53 वनडे और 84 टी20 खेले हैं.

श्रीलंका की इनोका रणावीरा व उदेशिका प्रबोदनी, न्यूजीलैंड की सामंथा बेरीबॉल, इंग्लैंड कैथरीन ब्रंट और भारत की एकता बिष्ट 37 साल की हैं. 

इनके अलावा बहुत सी खिलाड़ी 31 से 36 साल के बीच हैं. इनमें एलिसा हीली, एलिस पैरी, हरमनप्रीत कौर, सूजी बेट्स जैसे नाम आते हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');