चेतेश्वर पुजारा करने जा रहे हैं कमाल, सचिन-द्रविड़ की लिस्ट में करेंगे एंट्री
Sports Tak Staff
February 16, 2023 चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के जरिए अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा दिल्ली टेस्ट के जरिए 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीयों के क्लब में शामिल होंगे. जानिए अब किस-किस भारतीय ने 100 टेस्ट खेले हैं.
सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके नाम 200 टेस्ट हैं. इनमें 15921 रन हैं.
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 163 टेस्ट खेले हैं और 13265 रन बनाए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 134 टेस्ट खेले और 8781 रन बनाए हैं.
अनिल कुम्बले ने करियर में 132 टेस्ट मुकाबले खेले. उन्होंने 619 विकेट चटकाए जो दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा हैं.
1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इनमें 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए.
मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैच खेले. इसमें उन्होंने 10122 रन बनाए हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने 1976 से 1992 के बीच भारत के लिए 116 टेस्ट खेले हैं. इनमें उन्होंने 6868 रन बनाए.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट खेले हैं. इनमें उन्होंने 7212 रन बनाए.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक 105 टेस्ट खेल चुके हैं. इनमें वे 8131 रन बना चुके हैं.
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने भारत के लिए 311 विकेट लिए.
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट खेले थे. इनमें 417 विकेट लेने के साथ ही 2224 रन बनाए.
तूफानी ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले. इनमें उनके नाम 8503 रन बनाए.
Click Here window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');