12 साल बाद भी नहीं मानी हार, टीम इंडिया में लौटा ये धाकड़ तेज गेंदबाज

December 22, 2022

Neeraj Singh

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया ने इस मैच के लिए एक अहम बदलाव किया है.

कुलदीप यादव को बाहर कर टीम में दूसरे टेस्ट के लिए जयदेव उनादकट को मौका मिला है.

उनादकट 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 16 दिसंबर 2010 को अपना पहला टेस्ट खेला था.


वहीं भारत के लिए जिन खिलाड़ियों को डेब्यू के बाद दोबारा टीम में आने में सबसे ज्यादा दिन लग गए उसमें उनादकट पहले नंबर पर आ चुके हैं. उनादकट ने इस बीच 118 टेस्ट मिस किए.

जबकि इसके बाद दिनेश कार्तिक हैं जिन्हें साल 2010 में मौका मिलने के बाद दोबारा टीम में आने में 8 साल लग गए हैं. उन्होंने 87 टेस्ट मिस किए.


तीसरे नंबर पर पार्थिव पटेल हैं. पटेल ने 2008 में डेब्यू किया और फिर 2016 में दोबारा टीम में आए. इस दौरान उन्होंने 83 टेस्ट मिस किए.


जयदेव उनादकट ने साल 2010 में जब टेस्ट खेला था जब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और विराट ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया था.

वहीं स्टीव स्मिथ ने उस दौरान 4 टेस्ट और केन विलियमसन ने सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे.

जयदेव उनादकट ने अपना पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी

Click Here