अल नासर से जुड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कुछ ऐसा रहा है अब तक का उनका धांसू करियर

December 31, 2022

Neeraj Singh

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर क्लब से जुड़ गए हैं और उन्होंने फुटबॉल इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है. 

रोनाल्डो पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे जिसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया. ऐसे में 2022 फीफा वर्ल्ड कप के बाद अब उन्होंने अहम फैसला लिया है.

37 साल के रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत होमटाउन क्लब स्पोर्टिंग सीपी के साथ शुरू की थी.

अपने डेब्यू सीजन में रोनाल्डो ने 5 गोल किए थे. इसके बाद उन्होंने एलेक्स फर्ग्यूसन को इंप्रेस कर मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ गए.

रोनाल्डो ने यूनाइटेड के लिए खेलते हुए 118 गोल किए जिसके बाद वो रियाल मैड्रिड से जुड़े.

स्पेन में रोनाल्डो की चमक अलग रही क्योंकि इस खिलाड़ी ने 450 गोल किए और अपने नाम एक खास मुकाम हासिल किया. 


इसके बाद वो इटली रवाना हुए जहां उन्होंने युवेंटस के साथ करार किया. इस दौरान उन्होंने 101 गोल किए.

यूनाइटेड में वापसी करना रोनाल्डो के करियर का सबसे बड़ा लम्हा बताया जा रहा था लेकिन 27 गोल करने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने क्ल्ब को अलविदा कह दिया. 

इस अंदाज में नया साल मनाएंगे विराट और अनुष्का

Click Here