एशेज में इस बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बने उस्मान ख्वाजा

Sports Tak Staff
July 29, 2023

इस सदी में एशेज सीरीज के दौरान सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज :- 

4 | पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे डेविड वॉर्नर ने घरेलू मैदान पर एशेज 2017 में 842 गेंदों का सामना किया.

3 | ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने घरेलू परिस्थितियों में एशेज 2010 में 903 गेंदें खेलीं.

2 | ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज 2013 में क्रिस रोजर्स ने 945 गेंदों का सामना किया था.

1 | एक पारी बाकी रहते हुए उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड की धरती पर एशेज 2023 में 1,071 गेंदों का सामना कर चुके हैं.

दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा अपने अर्धशतक से चूक गए और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

उस्मान ख्वाजा ने स्टुअर्ट ब्रॉड का 150वां एशेज विकेट लेते ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

उस्मान ख्वाजा ने 157 गेंदों में 29.94 की स्ट्राइक रेट से 7 चौकों सहित 47 रन बनाए.

डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ स्टीव स्मिथ ने हासिल किया ये मुकाम 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');