ब्राजील के नेमार की गर्लफ्रेंड के आगे सब फेल
November 22, 2022
Sports Tak Staff
ब्राजील टीम कतर वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुकी है.
पांच बार की चैंपियन टीम में नेमार, विनिसियस जूनियर और एसिसन जैसे स्टार्स हैं.
लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा इनकी गर्लफ्रेंड्स और पत्नियों की है.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर्स की गर्लफ्रेंड्स और पत्नी क्या करती हैं.
गेब्रियल युशुस की गर्लफ्रेंड का नाम रायन लीमा है और वो सिर्फ 21 साल की हैं. लीमा एक इंफ्लूएंसर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं.
ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार की गर्लफ्रेंड का नाम ब्रुना बियांकार्डी है. ब्रुना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर हैं और वो कई पार्टनरशिप भी करती हैं.
विनिसियस जूनियर की गर्लफ्रेंड का नाम मारिया जूलिया मजाली है. वो एक मॉडल और इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा मशहूर हैं.
रोड्रिगो की गर्लफ्रेंड का नाम लुआना अतीक है. लुआना भी इंस्टाग्राम स्टार हैं जो कई सारे मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी हुई हैं.
कैसेमीरो की खूबसूरत पत्नी का नाम एना मारियानो है. एना एक मेकअप आर्टिस्ट हैं जो काफी ज्यादा मशहूर हैं.
Click Here