रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना खत्म, लेकिन करियर में किए कई अनोखे कमाल

December 12, 2022

Neeraj Singh

रोनाल्डो ने अपना आखिरी विश्व कप मैच 2022 फीफा विश्व कप में पुर्तगाल की मोरक्को से 1-0 की क्वार्टरफाइनल हार में खेला था.


अपने 5 एडिशन बड़े वर्ल्ड कप करियर में रोनाल्डो ने 22 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 8 गोल किए हैं. 




अपने वर्ल्ड कप करियर में पुर्तगाल के कप्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. 




33 साल और 130 दिन, वर्ल्ड कप में हैट्रिक गोल करने वाले रोनाल्डो सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2018 में स्पेन के खिलाफ ये कमाल किया था.





5 वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल किए हैं.





पुर्तगाल के खिलाड़ी के तौर पर रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 22 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं.




रोनाल्डो पुर्तगाल के दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सिर्फ यूसेबियो हैं.

साल 2022 एडिशन में रोनाल्डो ने 5 मुकाबलों में से सिर्फ 3 मुकाबलों में हिस्सा लिया जहां उन्होंने सिर्फ एक गोल किया. 

रोनाल्डो को राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर में बेंच पर बिठा दिया गया था.


फीफा वर्ल्ड कप 2022: ढह गया 974 स्टेडियम

Click Here