हम आपके लिए उन 7 ओपनिंग साझेदारियों की सूची लेकर आए हैं जिसमें भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कमाल कर दिया.

भारत के लिए सर्वोच्च साझेदारी जब टीम को मिली 10 विकेट से जीत

दोनों बल्लेबाजों ने केन्या के खिलाफ 12वें ओवर में ही 90 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. सहवाग ने 43 गेंद पर 55 रन बनाए थे.

दीपदास गुप्ता- सहवाग- 2001

सुरिंदर खन्ना और गुलाम पार्कर ने 97 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी और श्रीलंका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

खन्ना- पार्कर- 1984

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 114 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाई. रोहित ने 58 गेंद पर 76 रन बनाए थे.

रोहित- धवन- 2022

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था और 116 रन की साझेदारी की थी. तेंदुलकर ने 65 और गांगुली ने 39 रन बनाए थे.

तेंदुलकर- गांगुली- 1997

वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर ने 123 रन की साझेदारी की थी और वो भी ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ. ये भारत की 1975 वर्ल्ड कप में इकलौती जीत थी.

गावस्कर- इंजीनियर- 1975

केएल राहुल और फैज फजल ने 126 रन की साझेदारी की थी. फजल ने वनडे डेब्यू में 55 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद वो भारत के लिए नहीं खेले. दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा किया था.

राहुल - फजल- 2016

शुभमन गिल और शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 192 रन की साझेदारी की और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दिलाई.

गिल- धवन- 2022

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 197 रन की साझेदारी की थी और वो भी जिम्बाब्वे के खिलाफ. सचिन 124 रन पर नॉटआउट रहे थए और गांगुली ने 63 रन बनाए थे.

गांगुली- तेंदुलकर- 1998

10 विकेट की जीत हरारे के मैदान पर भारत की वनडे में किसी टीम के खिलाफ लगातार 13वीं जीत है. 

जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड

Follow us on: