1983 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक भारत ने खेले ICC के 10 फाइनल मुकाबले, जानें कितनी बार बनी चैंपियन

Sports Tak Staff
June 6, 2023

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेला जाना है. 

साल 2013 के बाद भारत के पास अब एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. 

भारत 1983 वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अभी तक 10 आईसीसी फाइनल खेल चुका है. 

1983 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. 

साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया रनरअप रही थी. 

साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ विजेता रहा था. 

2003 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया रनरअप रही थी. 

2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत चैंपियन बना था. 

2011 वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था. 

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से टीम इंडिया विजेता रही थी. 

2014 टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया रनरअप रही थी. 

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया रनर अप रही थी. 

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी. 

इस तरह भारतीय टीम ने 10 फाइनल खेले जिसमें 4 बार विजेता बनी जबकि एक बार संयुक्त विजेता रही. 

WTC Final: ओवल के मैदान पर कैसा है भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड, सबसे आगे ये जांबाज

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');