इगा स्वियातेक महिला सिंगल्स टेनिस में धूम मचाए हुए हैं. वह अभी नंबर वन महिला खिलाड़ी हैं. 

21 साल की इगा ने 4 जून को दूसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. उन्होंने अमेरिका की कोको गॉफ को फाइनल में हराया.

2004 में मारिया शारापोवा के बाद इगा एक से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे नौजवान खिलाड़ी हैं. 

इगा स्वियातेक लगातार 35 मैच जीत चुकी हैं. इसके साथ उन्होंने साल 2000 में वीनस विलियम्स के कारनामे की बराबरी की.

इगा ने अपने पिछले सभी नौ फाइनल जीते हैं. इनमें से किसी भी मुकाबले में उन्होंने 5 से ज्यादा गेम नहीं गंवाए हैं. 

इगा स्वियातेक के अभी रैंकिंग में 4325 पॉइंट हैं. वह दूसरे नंबर की एनेट कोंटाविट से लगभग दुगुने पॉइंट रखती हैं. 

इगा स्वियातेक पोलैंड की रहने वाली हैं. फ्रेंच ओपन के फाइनल में उनका मैच देखने के लिए फुटबॉलर रॉबर्ट लेवंडॉवस्की भी मौजूद थे.