IND vs AUS: पहले ही टेस्ट में टूट सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, कोहली को बनाने हैं सिर्फ 64 रन

Sports Tak Staff
February 82023


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया को हार हाल में इस सीरीज पर कब्जा जमाना होगा. 

इन 4 टेस्ट मैचों में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. लेकिन इस बीच 5 रिकॉर्ड ऐसे हैं जो पहले टेस्ट में ही टूट सकते हैं.

1- विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 25,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 64 रन चाहिए. वो ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं. 

2- आर अश्विन को 450 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है.

3- पहले टेस्ट में अगर स्टीव स्मिथ शतक बनाते हैं तो वो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. सचिन के 9 और स्मिथ के 8 शतक हैं.

4- बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर आने के लिए पुजारा को सिर्फ 107 रन और बनाने हैं. फिलहाल उनके 1893 रन हैं.

5- भारत के खिलाफ टेस्ट में नाथन लॉयन अगर 6 विकेट और ले लेते हैं तो वो भारत के खिलाफ तीसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.