IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के ये तीन जांबाज खिलाड़ी
Sports Tak Staff
February 22, 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है.
टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है और हार के साथ उनके खिलाड़ी भी दौरे से बाहर होते जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में एक अन्य धाकड़ स्पिनर बाहर हुआ है, जिसे अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला था.
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर टीम में शामिल थे लेकिन अब वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भारत से रवाना होंगे.
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर होने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
एगर से पहले हेयर लाइन फ्रैक्चर के चलते धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाहर हो चुके हैं.
जबकि चोटिल रहने के चलते उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी बाहर हो चुके हैं.
अब ऑस्ट्रेलिया इन तीनों खिलाड़ी के बिना एक मार्च से शुरू होने वाले इंदौर टेस्ट मैच में खेलेगी.
Next Story