भारतीय टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे खेलने जा रहा है. इसे जो जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी. लेकिन भारत का हाल यहां खराब है. 

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का बुरा हाल

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में भारत ने अभी तक 11 मैच खेले हैं. इसमें से उसने केवल पांच ही जीते हैं. बाकी के छह में हार झेलनी पड़ी है.

मैनचेस्टर में भारत

भारत ने 1975 में पहला वनडे यहां खेला था. आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था. इन दोनों में उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से थी और दोनों में हार मिली. 

मैनचेस्टर में पहला ODI

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में 4 मैच खेले और 3 गंवाए हैं. जो इकलौता मैच जीता वह 1983 के वर्ल्ड कप में जीता था. यानी 39 साल से जीत का इंतजार है.

मैनचेस्टर में INDvENG

भारतीय टीम आखिरी बार इंग्लैंड से यहां अगस्त 2007 में खेली. तब 3 विकेट से हार मिली. तब भारत ने 212 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 114 रन करने के बाद भी मैच गंवा दिया.

INDvENG आखिरी मुलाकात

भारत ने ओल्ड ट्रेफर्ड में जो 5 मैच जीते हैं उनमें से 2-2 पाकिस्तान-वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीते. एक में इंग्लैंड को हराया. पाकिस्तान-वेस्ट इंडीज दोनों को वर्ल्ड कप में हराया.

कब-कब जीता भारत

Follow us on: