अब पोटिंग- सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड पर कोहली की नजर

Sports Tak Staff
January 16, 2023

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सीरीज दर सीरीज वनडे में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं. 

विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक लगाए जहां अंत में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड दिया गया. 

ऐसे में 18 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड सीरीज में भी हर किसी की नजर एक बार फिर विराट कोहली पर ही होगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

विराट कोहली ने पिछले 4 वनडे पारी में 3 शतक अपने नाम किए हैं और वनडे करियर में वो अपने 46वें शतक तक पहुंच चुके हैं. 

ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाया है.

5वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 42 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.

चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट ने 26 मैचों में वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं.

तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने 47 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.

दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 23 मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगाए हैं.

जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 51 मैचों में कुल 6 शतक लगाए हैं.

कौन है श्वेता सहरावत जिन्होंने वर्ल्ड कप में धूम मचाई?

Read More