टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस साल इन ओपनर्स ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

ओपनर के तौर पर इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपन किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 पारी में 27 रन बनाए थे.

8- ऋषभ पंत

दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे. हुड्डा ने इस मैच में नाबाद 47 रन बनाए थे.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

7- दीपक हुड्डा

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग में डेब्यू किया. पांचवे टी20 में इस बल्लेबाज को पहली बार ओपन करने का मौका मिला था. अय्यर ने 40 गेंद पर कुल 64 रन बनाए थे.

6- श्रेयस अय्यर

संजू सैमसन ने भारत के लिए दो पारी में ओपन किया. इस बल्लेबाज ने 95 रन बनाए जिसमें उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 77 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.

5- संजू सैमसन

ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर कुल 6 मौके मिले. चेन्नई के इस ओपनर ने 100 रन बनाए और वो भी 16.66 के एवरेज के साथ. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज का सर्वोच्च स्कोर 57 रन का था.

4- ऋतुराज गायकवाड़

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 पारी में कुल 135 रन बनाए. सूर्य ने इस दौरान अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया जो 76 रन का था.

3- सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान ने 12 पारी में 283 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 25.72 का रहा है. दिग्गज बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर 64 रन बनाए थे.

2- रोहित शर्मा

टॉप ऑर्डर में इशान किशन सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज हैं. किशन ने 14 पारी में कुल 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 30.71 का रहा है. इसमें उनके नाम कुल 3 अर्धशतक हैं.

1-इशान किशन

यहां सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया ओपनर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कब बंद करेगी. शायद केएल राहुल के आने के बाद क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप अब काफी नजदीक आ चुका है.

एक्सपेरिमेंट कब होगा बंद

Follow us on: