युवराज को पछाड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हासिल किया बड़ा मुकाम 

October 26, 2022

Shubham Pandey

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का नाम आया सामने 

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ही मार्कस स्टोयनिस ने धमाल मचा डाला. 

स्टोयनिस ने श्रीलंका के खिलाफ जहां 17 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोकी वहीं रिकॉर्ड की झड़ी भी लगा डाली. 

स्टोयनिस अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 

स्टोयनिस ने 18 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के से 59 रनों की नाबाद पारी 327.77 के स्ट्राइकरेट से खेली. 

अब टी20 वर्ल्ड कप में 300 से अधिक के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी करने वाले भी वह पहले खिलाड़ी बने. 


स्ट्राइक रेट के मामले में स्टोयनिस ने युवराज सिंह को भी पछाड़ डाला है. 

युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 300 के अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 

युवराज के बाद इस लिस्ट में कॉलिन मुनरो का नाम शामिल है. उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था. 

Click Here