लाबुशेन ने खड़ा किया रनों का पहाड़, क्रिकेट की खास लिस्ट में हुए दाखिल

December 03, 2022

Sports Tak Staff

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में सैकड़ा लगाया.

दोहरे शतक और शतक के जरिए लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में एक दुर्लभ कीर्तिमान बनाया और वे एक स्पेशल लिस्ट का हिस्सा बने.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डग वॉल्टर्स ने 1969 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट में 242 और 103 रन बनाए.

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 124 और 220 रन की पारी खेल इस लिस्ट में जगह बनाई.

वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे लॉरेंस रोव ने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 214 और नाबाद 100 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 247 और 133 रन की पारियां खेली थीं.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ 333 और 123 की पारी खेलकर इतिहास बनाया था.

वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 221 और 130 रन की पारी खेली थी.

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट में 319 और 105 रन की पारियां खेलीं.

आईपीएल 2023 ऑक्शन में शामिल हुए ये दिग्गज, ले जाएंगे बोरीभर पैसा! 

Click Here