IPL की एक पारी में KKR की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Sports Tak Staff
April 17, 2023

वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धांसू शतक जड़ ये साबित कर दिया कि उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है.

अय्यर ने 49 गेंद पर वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के खिलाफ शतक पूरा किया. 

अय्यर अब छक्के लगाने के मामले में केकेआर की तरफ से संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. 

अय्यर ने छक्के लगाने के मामले में आंद्रे रसेल की बराबरी कर ली है जिन्होंने साल 2019 (आरसीबी) में और दिनेश कार्तिक ने साल 2019 में राजस्थान के खिलाफ ये कमाल किया था. 

इस सूची में ब्रेंडन मैकुलम टॉप पर हैं. साल 2008 में बैंगलोर के खिलाफ मैकुलम ने 13 छक्के लगाए थे.

आंद्रे रसेल ने भी साल 2018 में चेन्नई के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.

हालांकि अय्यर के शतक पर पानी फिर गया क्योंकि मुंबई ने अंत में कोलकाता को 5 विकेट से मात दे दी.

मुंबई की तरफ से इशान किशन और सूर्युकमार यादव की फॉर्म वापसी ने टीम को राहत दी.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');