रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Sports Tak Staff
February 212023

रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन खत्म हो चुका है और सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दूसरी पारी में 85 रन देकर 6 विकेट लिए और टीम को चैंपियन बना दिया. 

सौराष्ट्र को चौथे दिन सिर्फ 12 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 2.4 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऐसे में हम आपके लिए रणजी ट्रॉफी के उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

5वें नंबर पर पुडुचेरी के सागर उदेशी हैं. सागर ने 7 मैचों में 17.09 की औसत और 2.45 की इकॉनमी के साथ 718 रन दिए और कुल 42 विकेट लिए हैं. उन्होंने एक बार 10 और 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया.

चौथे नंबर पर सौराष्ट्र के धर्मेंद्र सिंह जडेजा हैं. जडेजा ने 10 मैचों में 2.81 की इकॉनमी और 29.60 की औसत के साथ कुल 43 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 बार ही 5 विकेट लिए.

तीसरे नंबर पर मणिपुर के किशन सिंघा हैं. किशन ने कुल 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 16.90 की औसत और 2.44 की इकॉनमी के साथ कुल 44 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिए हैं.

दूसरे नंबर पर मुंबई के शम्स मुलानी हैं. मुलानी ने कुल 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23.89 की औसत और 3.38 की इकॉनमी के साथ कुल 46 विकेट लिए हैं. मुलानी ने 2 बार 10 विकेट और 2 बार 5 विकेट लिए हैं. 

पहले नंबर पर केरल के गेंदबाज जलज सक्सेना हैं. 7 मैचों में 19.26 की औसत और 2.75 की इकॉनमी के साथ इस गेंदबाज ने कुल 50 विकेट लिए हैं. जलज ने 6 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए हैं.

Next Story