पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये ख़ास रिकॉर्ड तोड़ने के करीब जो रूट 

November 29, 2022

Sports Tak Staff

17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने क तैयार है और पहला मैच 1 दिसंबर से खेला जाएगा.

इस तरह पहले टेस्ट मैच में रूट अगर 30 रन बनाते हैं तो पाकिस्तान के मोहम्मद हनीफ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 पारियों में 56.11 की औसत से 1,010 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

हनीफ मोहम्मद ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 पारियों में 33.51 की औसत से 1,039 रन बनाए थे. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे.

इसी तरह इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अजहर अली का नाम भी शामिल है. अजहर ने 32 पारियों में 1,009 रन बनाए हैं और वह हनीफ के रिकॉर्ड से 31 रन दूर हैं.

इस लिस्ट में टॉप पर एलिस्टर कुक का कब्जा है, जिन्होंने 36 पारियों में 49.11 की औसत से 1,719 रन बनाए थे. जिसमें 5 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल थे.

पाकिस्तान के लिए उनके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक 32 पारियों में 54.62 की औसत से 1,584 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. जिसमें 5 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

रूट और अजहर अब जहीर अब्बास (1,086 रन) और डेविड गॉवर (1,185 रन) से भी आगे निकलना चाहेंगे.

FIFA World Cup 2022 में डेब्यू करते हुए किसने-किसने दागे गोल, सामने आए ये नाम 

Click Here