01 January, 2023
Shubham Pandey
साल 2022 की समाप्ति हो चुकी है और पिछले साल पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अपने घर में ही फिसड्डी निकली और एक भी मैच नहीं जीत सकी.
पाकिस्तान की टीम ने अपने घर में कुल सात टेस्ट मैच खेले और एक भी बार नहीं जीत सकी.
अब पाकिस्तान की टीम घर में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलकर एक भी जीत दर्ज ना करने वाली पहली टीम बन गई है.
इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1984 में घर में कुल छह टेस्ट मैच खेले थे और एक भी जीत नहीं मिली थी.
इंग्लैंड ने दूसरी बार साल 1989 में घर में कुल छह टेस्ट मैच खेले थे और एक भी जीत नहीं मिली थी.
न्यूजीलैंड ने साल 1995 में घर में कुल छह टेस्ट मैच खेले थे और एक भी जीत नहीं मिली थी.
इस तरह पाकिस्तान की टीम ने अनचाहे रिकॉर्ड में इंग्लैंड को पछाड़ दिया है.