आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में करारी हार मिली.
November 11, 2022
By Shubham Pandey
ऐसे में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिलने पर भारत के कोच राहुल द्रविड़ पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
बतौर कोच राहुल द्रविड़ अभी तक टीम इंडिया को कोई ख़ास उपलब्धि नहीं दिला सके हैं.
द्रविड़ की कोचिंग में नाकामयाबी की बात करें तो भारत चार प्रमुख टूर्नामेंट उनके कार्यकाल में हार चुका है.
राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच साल 2021 में बनाया गया था. उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री की कुर्सी संभाली थी.
राहुल द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया और वहां पर टेस्ट में 1-2 से तो वनडे में 0-3 से करारी हार मिली.
इसके बाद इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच राहुल की निगरानी में भारत हारा और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समात हुई.
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बराबर करने के बाद मल्टीनेशन टूर्नामेंट एशिया कप में भी भारत को हार झेलनी पड़ी.
जबकि एक बार फिर से राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सका.
9 साल, 8 टूर्नामेंट और 6 टीमें, हर बार हारा भारत
Click Here