राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू के साथ सचिन-द्रविड़ की खास लिस्ट में बनाई जगह

January 05, 2023

Sports Tak Staff

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे टी20 मुकाबले से राहुल त्रिपाठी ने अपना डेब्यू किया. उन्हें संजू सैमसन की चोट के चलते मौका मिला.

राहुल त्रिपाठी को लंबे इंतजार के बाद खेलने का मौका मिला. वे जून 2022 में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. 

श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू के साथ ही राहुल त्रिपाठी ने एक खास लिस्ट में जगह बनाई. ये लिस्ट है सबसे उम्रदराज टी20 डेब्यू करने वाले भारतीयों की.

स्टुअर्ट बिन्नी ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 साल 44 दिन की उम्र में करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.

एस अरविंद ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 साल 177 दिन की उम्र में अपना टी20 डेब्यू किया था. 

राहुल त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में 31 साल 309 दिन की उम्र में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. 

सचिन तेंदुलकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 साल और 221 दिन की उम्र में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. 

राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया तब उनकी उम्र 38 साल 232 दिन थी. वे भारत के सबसे उम्रदराज टी20 डेब्यू करने वाले पुरुष क्रिकेटर हैं.

टीम इंडिया को धोनी की सिफारिश करने वाले शख्स का निधन

Click Here