IPL में RCB के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को 96 लाख का चुना लगा है. 

RCB खिलाड़ी का नुकसान 

हसरंगा को दरअसल द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड जाना था लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड से उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं मिली. 

इंग्लैंड नहीं जा सके हसरंगा 

हसरंगा का द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम से करार हुआ था. जिसके तहत 96 लाख की रकम पर दोनों के बीच करार हुआ था. 

किस टीम में थे शामिल ?

रिपोर्ट के मुताबिक SLC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐश्ली डिसिल्वा ने कहा कि एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसे मंजूरी नहीं दी गई है. 

श्रीलंका बोर्ड ने क्या कहा ?

द हंड्रेड का दूसरा सीजन बुधवार 3 अगस्त से ही शुरू हुआ है और मैनचेस्टर का पहला मैच शुक्रवार 5 अगस्त को है. जबकि 3 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

कब से शुरू होगा द हंड्रेड ?

आईपीएल में वह 10.75 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा बने थे.

IPL में हसरंगा को मिली बड़ी रकम 

IPL 2022 में हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए. 

IPL 2022 में कौसा रहा प्रदर्शन ?

श्रीलंका के लिए हसरंगा अहम स्पिनर बने हुए हैं और आगामी एशिया कप व इसी साल अक्टूबर माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अगर उनकी टीम को जीत हासिल करनी है तो हसरंगा पर काफी कुछ निर्भर करता है.

हसरंगा है अहम 

श्रीलंका के लिए हसरंगा अभी तक 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 62 विकेट चटकाए हैं. जबकि 9 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट स्पेल रहा है.

श्रीलंका के लिए प्रदर्शन 

Follow us on: