धोनी का खराब रिकॉर्ड अब पंत के नाम हुआ

November 20, 2022

Sports Tak Staff

ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के लिए ओपनिंग की. वे इशान किशन के साथ उतरे.

पंत लेकिन ओपनर के तौर पर भी कामयाब नहीं हुए और दहाई का आंकड़ा पार करने से पहले ही आउट हो गए.

ऋषभ पंत ने माउंट मॉन्गनुई में खेले गए मुकाबले में 13 गेंद में छह रन बनाए. इसमें एक चौका शामिल था. लेकिन फिर आउट हो गए.

इस पारी से पंत ने धोनी का एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह रिकॉर्ड 50 टी20 पारियों के बाद सबसे खराब स्ट्राइक रेट का है. जानिए कौन-कौन लिस्ट में हैं.

टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 125.77 की है. यह 50 पारियों के बाद भारतीय बल्लेबाजों में सबसे खराब है.

एमएस धोनी की टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 126.13 की रही थी.

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टी20 स्ट्राइक रेट 126.36 की रही है.

पंत की पहचान वैसे तो तूफानी बल्लेबाज की है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वे अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं और जूझ रहे हैं.

Click Here