रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे आगे

October 30, 2022

Sports Tak web

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया.

रोहित शर्मा का यह टी20 वर्ल्ड कप में 36वां मैच है. वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

रोहित शर्मा हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चले नहीं. वे 14 गेंद में 15 रन बना सके और लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए.

रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था. उन्होंने 35 मैच खेल रखे हैं.

रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप से डेब्यू किया था.

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू  2007 टी20 वर्ल्ड कप से किया था और यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ था.

रोहित शर्मा ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी लगाई थी. यह कमाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.

ड्वेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन और शोएब मलिक लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इन सबने 34 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं.

Click Here