शानदार शेफाली 

शेफाली वर्मा ने महिला क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वह 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली सबसे नौजवान क्रिकेटर बन गईं.

एशिया कप में कमाल

शेफाली ने महिला एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में उन्होंने 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी. 

18 की उम्र में धमाल

शेफाली वर्मा ने 18 साल 253 दिन की उम्र में 1000 टी20 रन पूरे किए. इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.

जेमिमा हुईं पीछे

शेफाली ने भारत की ही जेमिमा रॉड्रिग्स का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 21 साल 32 दिन की उम्र में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

कौन हैं नंबर 3

तीसरे नंबर पर आयरलैंड की गेबी लुईस का नाम आता है. इस खिलाड़ी ने 21 साल 68 दिन की उम्र में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार कर लिया था.

5वीं एक हजारी

शेफाली वर्मा पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाए हैं. इसके जरिए वह एलीट लिस्ट में शामिल हो गईं. 

शेफाली से पहले कौन

शेफाली वर्मा से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, मिताली राज और जेमिमा यह कमाल कर चुकी है.

ऐसा है करियर

शेफाली के नाम अभी तक 43 पारियों में चार अर्धशतकों की मदद से 1036 टी20 इंटरनेशनल रन हो चुके हैं. 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

पूर्व कप्तान मिताली राज ने भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 टी20 रन बना रखे हैं. उन्होंने केवल 40 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था.

मिताली सबसे तेज

Click here for more stories