IND vsAUS: डेब्यू टेस्ट में बवाल काटने वाले स्पिनर्स का होता है बुरा हाल, सामने आए ये आंकड़े

Sports Tak Staff
February 112023

भारत ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर धूल चटाई.

जिसमे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले मर्फी ने 7 विकेट चटकाए और उनका एक नाम एक अपशगुनी लिस्ट में जुड़ गया. 

भारत के नरेंद्र हिरवानी ने साल 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई के मैदान में डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 61 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे. मगर वह भारत के लिए 17 टेस्ट मैच ही खेल सके. जिसमें उनके नाम 66 विकेट शामिल हैं.

वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर एल्फ वैलेंटाइन ने साल 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 104 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे. इसके बाद वह वेस्टइंडीज की टीम से 36 टेस्ट मैच ही खेल सके और 139 विकेट ले सके. 

भारत के खिलाफ साल 2008 में नागपुर के मैदान में डेब्यू टेस्ट मैच में 215 रन देकर आठ विकेट चटकाने वाले स्पिनर जेसन क्रेजा का करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेल सके.

इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जेम्स लैंग्रिज ने साल 1933 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन देकर सात विकेट चटकाए थे. मगर उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट मैचों में 19 विकेट ही चटका सके.

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नजीर ने साल 1969 के अपने डेब्यू टेस्ट मैच में  99 रन पर 7 विकेट चटकाए थे. हालांकि इसके बाद उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ही ले सके.

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में साल 1948 में 103 रन देकर पहली पारी में सात विकेट चटकाए थे. मगर इसके बाद उनका भी करियर लंबा नहीं रहा और वह इंग्लैंड के लिए 46 टेस्ट मैचों में 193 विकेट ही चटका सके.

पाकिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल 2022 में पाकिस्तान की ही सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 114 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. हालांकि इसके बाद अभी भी वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा बने हुए हैं और चार टेस्ट मैचों में 28 विकेट चटका चुके हैं.

अब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर मर्फी ने डेब्यू टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 47 ओवर के स्पेल में 124 रन देकर सात विकेट चटकाए हैं. इसके बाद अब मर्फी का कैसा करियर रहेगा इस पर सभी की नजरें रहेंगी. 

Next Story