'हैंड ऑफ़ गॉड' से लेकर 'दांत से काटने' तक, यहां जानें फीफा वर्ल्ड कप के 5 सबसे बड़े विवाद

November 19, 2022

Sports Tak Staff

कतर में दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से होना है. 

ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े 5 विवादों पर डालते हैं एक नजर :- 

4 जून 1938 को फीफा वर्ल्ड कप में इटली की टीम ने तानाशाह बेनितो मुसोलिनी के कहने पर अपनी जर्सी का रंग बदला और फ़ासी सैल्यूट दिया.

इटली की टीम ने सफेद की बजाए काली टी-शर्ट पहनी और जैसे ही फ़ासी सैल्यूट दिया हडकंप मच गया. इस मैच में इटली ने फ़्रांस के सामने 3-1 से जीत दर्ज की थी.

1962 फीफा वर्ल्ड कप में मेजबान चिली और इटली के बीच खिलाड़ियों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद रेड और येलो कार्ड का चलन फुटबॉल में आया. 

22 जून 1986 को फीफा वर्ल्ड कप के दौरान अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने हाथ से गोल किया और इसे हैंड ऑफ़ गॉड का नाम दिया. जो फुटबॉल के सबसे विवादित गोल में से एक है.

9 जुलाई, 2006 को इटली और फ़्रांस के बीच मैच के दौरान मातेराजी और जिनेदिन जिदान के बीच झड़प हुई. इस पर जिदान ने मातेराजी पर सिर से हमला किया. जिसके चलते उन्हें रेफरी ने रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया था. 

2014 फीफा वर्ल्ड कप में उरुग्वे और इटली के बीच मैच के दौरान लुइस सुआरेज ने इटली के डिफेंडर जिर्योजियो चिलिनी को डांट से काट लिया था. जिस पर सुआरेज को चार महीने और 9 अंतरराष्ट्रीय मैच का बैन झेलना पड़ा था. 

Click Here