कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

Neeraj Singh
December 10, 2022


विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ सभी आलोचकों का मुंह एक बार फिर बंद कर दिया है. 


विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 44वां वनडे शतक जड़ा.

482 मैचों में कोहली ने 53.84 की औसत से कुल 24553 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 72 शतक हो चुके हैं. 

वहीं पोंटिंग ने 560 मैचों में कुल 27483 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 45.95 का रहा है. पोंटिंग ने 71 शतक लगाए थे.

34 साल के कोहली अब लेजेंड्री सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. सचिन के नाम कुल 100 शतक हैं

सचिन ने 34357 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं. 

विराट कोहली ने 3 साल और 4 महीने बाद वनडे में शतक लगाया है.



विराट कोहली ने वनडे में आखिरी बार साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. 

लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे 

Click here