कोहली 8 साल बाद बने ODI ओपनर, जानिए उनके आंकड़े

December 07, 2022

Sports Tak Staff

1 | विराट कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ ओपनर के तौर पर वनडे डेब्यू किया था. तब उन्होंने 22 गेंद में 12 रन बनाए थे.

2 | श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भी विराट कोहली ने ओपन किया और 62 गेंद में 37 रन की पारी खेली.

3 | विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फिर से ओपन किया और टीम इंडिया की जीत में 38 गेंद में 25 रन बनाए.

4 | विराट कोहली ने डेब्यू सीरीज में ही श्रीलंका के खिलाफ पहली फिफ्टी बनाई. उन्होंने 66 गेंद में 54 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई.

5 | विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फिर 46 गेंद में 31 रन बनाए. लेकिन भारत 103 रन पर सिमट गया और हार झेलनी पड़ी.

6 | 2008 के छह साल बाद 2014 में कोहली ने रोहित शर्मा के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन किया और 10 गेंद में दो रन बनाए.

7 | 2014 के बाद 2022 यानी आठ साल बाद विराट कोहली फिर ओपनर बने. अबकी बार बांग्लादेश के खिलाफ खेले और पांच रन बना सके.

विराट कोहली ने ओपनर के तौर पर वनडे में सात पारियां खेली हैं और 23.71 की औसत व एक फिफ्टी की मदद से 166 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश ने भारतीय बॉलर्स को जमकर कूटा, 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा 

Click Here