कौन है 'डुप्लीकेट अश्विन' जिसे इंस्टाग्राम पर देखकर ऑस्ट्रेलिया ने बुला लिया

Sports Tak Staff
February 032023

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने आई है. इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी.

भारत की स्पिन की मददगार पिचों पर खुद को ढालने के लिए वह डुप्लीकेट अश्विन की मदद ले रही है. जानिए कौन है ये?

डुप्लीकेट अश्विन कहलाने वाले बॉलर का नाम महेश पिथिया है. वह बड़ौदा के रहने वाले हैं और ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं.

21 साल के महेश बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने इसी रणजी सीजन से डेब्यू किया था और 4 मैच में 8 विकेट लिए. 

ऑस्ट्रेलियन टीम के कोचिंग स्टाफ ने पिथिया की बॉलिंग को पहली बार इंस्टाग्राम पर देखा. फिर उन्हें बेंगलुरु बुला लिया गया. 

महेश अभी बेंगलुरु में उसी होटल में रह रहे हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियन टीम रह रही है. वे मैदान पर भी कंगारु प्लेयर्स के साथ ही जाते हैं.

महेश मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं. क्रिकेट के चलते वे बड़ौदा गए. बचपन में उनके घर में टीवी नहीं था. 

महेश जब 11 साल के हुए तब उन्होंने पहली बार अश्विन को बॉलिंग करते देखा. यह साल 2013 की भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज की बात है. 

अश्विन को देखने से पहले से ही महेश उनके जैसे एक्शन से बॉलिंग कर रहे थे. इस वजह से उन्हें दोस्त अश्विन कहकर ही बुलाते थे. 

महेश को क्रिकेट में पैर जमाने में पठान भाइयों ने मदद की. युसूफ पठान उनकी ट्रेनिंग पर करीबी नज़र रखते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने कई बार स्टीव स्मिथ को छकाया और उन्हें बोल्ड भी किया.

Next Story