ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत आने वाले कौन है टॉड मर्फी ?

January 11, 2023

Sports Tak Staff

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले माह यानि फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 


मर्फी आगामी भारत दौरे पर नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन के साथ टीम में शामिल हुए हैं.

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मर्फी विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हैं.

मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए व प्राइम मिनिस्टर XI के लिए भी दमदार प्रदर्शन किया है.

22 साल के मर्फी को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में अभी तक खेले 7 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 29 विकेट चटकाए हैं.


बिग बैश लीग से पहले मर्फी ने विक्टोरिया के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ अंतिम दिन गेंदबाजी की थी. जिसमें उनकी टीम जीती थी.


अब भारत के खिलाफ नए पेसर लांस मॉरिस के साथ मर्फी भी डेब्यू करने की उम्मीद से भारत आएंगे. 

U-19 वर्ल्ड कप में भारत सहित कौन सी 16 टीमें ले रहीं हैं भाग, जानें सभी के स्‍क्वॉड

Click Here