WPL 2023 : जानें सभी 5 टीमों के नाम और उनके कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन है शामिल 

Sports Tak Staff
February 122023

भारत में पहली बार वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL)  का आगाज होने जा रहा है. 

इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 13 फरवरी को WPL का ऑक्शन होगा. 

वीमेन्स प्रीमियर लीग में नीलामी के लिए कुल 409 महिला खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है.

ऐसे में ऑक्शन से पहले जानते हैं सभी टीमों के नाम, उनके सपोर्ट स्टाफ और क्या है उनकी कीमत. 

मुंबई - मुंबई इंडियंस 
प्रमुख कोच: शार्लोट एडवर्ड्स
मेंटोर व बॉलिंग कोच: झूलन गोस्वामी
बल्लेबाजी कोच: देविका पलशिकर
मालिक : अंबानी, कीमत : 912 करोड़ रुपये


अहमदाबाद - गुजरात जायंट्स
प्रमुख कोच: राचेल हेन्स
गेंदबाजी कोच: नूशिन अल खदीर
बल्लेबाजी कोच: तुषार अरोठे
फील्डिंग कोच: गवन ट्विनिंग
टीम मंटोर : मिताली राज
मालिक : अदाणी, कीमत :  1289 करोड़


लखनऊ - यूपी वॉरियर्ज
प्रमुख कोच: जॉन लेविस
सहायक कोच : अंजू जैन 
 
गेंदबाजी कोच: एश्ले नोफ्के
टीम मंटोर : लिसा स्थालेकर 
मालिक : कैप्री समूह, कीमत : 757 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स 
मालिक : जीएमआर ग्रुप
कीमत : 810 करोड़ रुपये
हेड कोच : जोनाथन बैट्टी 
असिस्‍टेंट कोच : हेमलता काला 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
मालिक : 
डियाजियो ग्रुप 
कीमत : 901 करोड़ रुपये 
हेड कोच : बेन सायर 


वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL)  का आगाज 4 मार्च से होगा जबकि 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Next Story