भारतीय फुटबॉल फैंस 16 अगस्त की तारीख को शायद ही कभी भुला पाएंगे. फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को थर्ड पार्टी के दखल के चलते बैन कर दिया है.

भारत को नुकसान

लेकिन अकेला भारत ही नहीं, अब तक फीफा ने कई देशों को इसके चलते बैन किया है. ऐसे में वो कौन से देश हैं, चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

AIFF को किया बैन

इराक को वर्ल्ड प्रीमियर बोर्ड ने दो बार बैन किया है. साल 2008 में पहली बार इराक पर बैन लगाया गया था.

2008- इराक

साल 2009 में भी फीफा ने एक बार फिर इराक पर बैन लगा दिया. ये बैन साल 2010 तक रहा था.

2009- इराक

नाइजीरिया को फीफा ने 9 जुलाई 2014 को बैन किया था. इस बैन को 9 दिन के बाद हटा दिया गया था.

2014- नाइजीरिया

अक्टूबर 2015 में कुवैत को फीफा ने बैन कर दिया था. ये सस्पेंशन 2 साल तक रहा था जिसके बाद साल 2017 में टीम पर से बैन हटा दिया गया था.

2015- कुवैत

फीफा ने साल 2015 में इंडोनेशिया को बैन किया था. ये तब हुआ था जब सरकार ने फुटबॉल के मामलों को लेकर चार्ज लेना शुरू कर दिया था. बैन को साल 2016 में खत्म किया गया.

2015- इंडोनेशिया

गोआतेमाला को फीफा ने साल 2016 में सस्पेंड किया था. बैन डेढ़ साल तक रहा था. इसके बाद साल 2018 में बैन को हटाया गया था.

2016- गोआतेमाला

पाकिस्तान को फीफा ने अक्टूबर 2017 में बैन किया था लेकिन साल 2018 में इस देश पर से बैन हटा दिया गया.

2017- पाकिस्तान

चैड फुटबॉल एसोसिएशन जब भंग हो गया था तब फीफा ने इस देश को बैन कर दिया. हालांकि एक साल बाद ही बैन को हटा दिया गया था.

2021- चैड

फीफा ने 5 सालों में दूसरी बार पाकिस्तान पर बैन लगाया है. हालांकि पाकिस्तान पर से भी तुरंत बैन को हटा दिया गया.

2022- पाकिस्तान

फीफा ने दोनों देशों को इस साल बैन किया था. और अभी तक दोनों देशों पर से बैन नहीं हटाया गया है.

2022- जिम्बाब्वे और केन्या

Follow us on: