IPL में इन गेंदबाजों के नाम है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड, बुमराह भी सूची में शामिल

Sports Tak Staff
March 232023

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 एडिशन की  शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है जहां पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा.

अब तक आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया है. लेकिन हम आपके लिए उन गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने इतिहास में सबसे धांसू प्रदर्शन किया है.


इस लिस्ट में वैसे तो 4 विदेशी गेंदबाज हैं. लेकिन लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय ही शामिल है.

अलजारी जोसेफ- IPL में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकार्ड अलजारी जोसेफ के नाम है. साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 देकर 6 विकेट लिए थे. 

सोहेल तनवीर- IPL के पहले सीजन यानि साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज सोहेल तनवीर 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था. 

एडम जंपा- IPL 2016 सीजन में पुणे सुपरजॉइंट्स के स्पिनर एडम जंपा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे. 


अनिल कुंबले- IPL के दूसरे सीजन यानी साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के गेंदबाज अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकट अपने नाम किया था.

जसप्रीत बुमराह- IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');