अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड के सैम करन ने इतिहास रच दिया है.

Publish on 22th Oct 2022

By Neeraj Singh

सैम करन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 112 रन पर समेट दिया.


इस तरह करन T20I में इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए.



इससे पहले ये रिकॉर्ड आदिल राशिक के नाम था जिन्होंने 2021 में 2 रन देकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे.


सैम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.


आदिल रशीद के बाद टी20 में क्रिस जॉर्डन का नाम आता है. उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

इसके बाद डेविड विली का नाम आता है. विली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे.


टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो इस उमर गुल सबसे आगे हैं. उमर गुल ने 6 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.


अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सैम करन पहुंच चुके हैं. 

Click Here