6 गेंद में 6 चौके जड़कर हैरी बने हीरो, गेल के इस मुकाम पर रखा कदम

December 1, 2022

Sports Tak Staff

क्रिस गेल ने 2004 में द ओवल में इंग्लैंड के मैथ्यू होगार्ड पर लगातार छह चौकों के साथ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने 2006 में सेंट किट्स में अपनी 116 रन की पारी में मुनाफ पटेल पर लगातार 6 चौके जड़े थे.

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 2007 में कैंडी में अपनी 78 रन की पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर लगातार छह चौके जड़े थे.

हैरी ब्रूक ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में स्पिनर सऊद शकील पर 68वें ओवर में लगातार छह चौके जड़े.

हैरी ब्रूक ने सिर्फ 80 गेंदों में अपना शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन 506/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हैरी ब्रूक ने डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक का शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2013 में बना था.

शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 85 गेंदों पर शतक लगाया था.

गिल्बर्ट जेसप (76) और जॉनी बेयरस्टो (77) के बाद हैरी ब्रूक का 80 गेंदों का शतक इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक भी है.

जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तोडा 60 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा ये इतिहास 

Click Here