कमजोर टीमों के बादशाह केएल राहुल 

October 28, 2022

Shakti Singh

भारत के ओपनर केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वे अभी तक दोनों मैच में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. 

केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नेदरलैंड्स के खिलाफ 9 रन बना सके थे. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं.



पाकिस्तान के खिलाफ यह बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में अभी तक बुरी तरह नाकाम है. इस टीम के खिलाफ 4 मैच में वे 35 रन बना सके हैं और उनकी औसत 8.75 और स्ट्राइक रेट 94.59 की है.

केएल राहुल के टी20 करियर को देखें तो टॉप सिक्स के खिलाफ उनके रन कम बनते हैं जबकि इससे नीचे की रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड जोरदार है. 


टॉप 6 सिक्स टीमों के खिलाफ केएल राहुल ने 31.55 की औसत और 133.06 की स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाए हैं. इन टीमों के खिलाफ उनका एक शतक और 10 अर्धशतक है.



रैंकिंग में सात या इससे नीचे की टीमों की बात की जाए तो राहुल ने 48.46 की औसत और 146.3 की स्ट्राइक रेट से 1163 रन बनाए हैं. यहां भी एक शतक और 10 अर्धशतक उनके नाम हैं. 




वेस्ट इंडीज के अलावा दुनिया की जो भी टॉप की टीमें हैं उनमें से किसी के भी खिलाफ केएल राहुल की स्ट्राइक रेट 140 की भी नहीं है. विंडीज के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 159 की है. 

राहुल की स्ट्राइक रेट टॉप टीमों के खिलाफ ऐसी है- ऑस्ट्रेलिया (133.49), इंग्लैंड (136.72), न्यूजीलैंड (137.60), पाकिस्तान (94.59), श्रीलंका (139.35) और साउथ अफ्रीका (128.57).

Click Here