मुरलीधरन ने 22 जुलाई 2010 को 800वां विकेट चटकाया था 

श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 800 सबसे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.

800 विकेट लेने वाला कोई नहीं 

मुरली ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. उस समय 800 के आंकड़े को छूने के लिए उन्हें 8 विकेट की जरुरत थी.

भारत के खिलाफ खेला था अंतिम मैच 

मुरली के सामने मौसम विलन बनकर उभरा था। मुकाबले के शुरू होते ही गाले में लगातार दो दिन तक बारिश हुई.

पहले दो दिन बारिश से धुले 

मैच के चौथे दिन खेल शुरू हुआ. इस बीच मुरली को इस बात का अहसास जरूर था कि अगर टेस्ट मैच में वे 800 विकेट के आंकड़े को पा लेते हैं तो निश्चित रूप से इस खेल में उनका नाम अमर हो जाएगा.

मुरली को था विश्वास 

मुलरी ने अपनी फिरकी ऐसा जादू चलाया कि चौथे दिन ही भारत के 12 बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए, जिसमें से पांच शिकार मुरली ने किए थे.

चौथे दिन चटकाए 5 विकेट 

मौसम से प्रभावित इस मैच का ड्रॉ होना तय था लेकिन खेल के पांचवे दिन वीवीएस लक्ष्मण मुरली की ही गेंद पर आउट हो गए. 

अंतिम दिन मुरली को लेने थे तीन विकेट 

मुरली के 799 विकेट पूरे हुए. वहीं भारत के निचलेक्रम में मुरली सामने प्रज्ञान ओझा बल्लेबाजी कर रहे थे. इस महान और दिग्गज गेंदबाज की फिरकी को ओझा बिल्कुल की नहीं समझ स्लिप में कैच आउट हो गए. 

ओझा बने 800वां शिकार 

भारतीय पारी के अंत के साथ ही मुरली टेस्ट क्रिकेट में अपने 800 विकेट के आंकड़े के साथ करियर को विराम दिया. 

मुरली का टेस्ट क्रिकेट पर राज 

Follow us on: