एशिया कप 2022 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. कुछ बड़े खिलाड़ी इस टीम से बाहर हैं. जानिए कौन-कौन है बाहर.

एशिया कप की टीम इंडिया

बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. उनकी हालिया फॉर्म निराश करने वाली रही थी. फिर ओपनिंग में जगह भी नहीं थी.

इशान किशन

यह तेज गेंदबाज चोटिल है. उनकी पीठ में दिक्कत है. इस वजह से बुमराह एशिया कप की टीम से बाहर हैं. 

जसप्रीत बुमराह

वे मुख्य टीम में नहीं है. लेकिन दीपक को स्टैंड बाय में रखा गया है. वे चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.

दीपक चाहर

अक्षर पटेल

इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर को भी स्टैंड बाय में रखा गया है. वे वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया में थे.

इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को भी एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली. वे वेस्ट इंडीज दौरे पर खेले थे.

संजू सैमसन

इस बल्लेबाज को भी मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया. वे स्टैंड बाय टीम का हिस्सा हैं. 

श्रेयस अय्यर

यह तेज गेंदबाज भी चोटिल हैं. उन्हें पसलियों की चोट हैं. इस वजह से एशिया कप की टीम से दूर हैं.

हर्षल पटेल

मोहम्मद शमी को भी एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है. वे काफी समय से भारत के लिए टी20 नहीं खेल पाए हैं और अब भी दूर ही हैं.

मोहम्मद शमी

Follow us on: