एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में होना है. 27 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप 2022

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी. इनके साथ ही एक टीम क्वालिफायर से आएगी

एशियाई टीमों का महाकुंभ

एशिया कप शुरू होने से पहले ही कई टीमों को अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने पर झटका लगा है. कई स्टार तेज गेंदबाज बाहर हो चुके हैं.

टीमों को लगे झटके

आइए देखते हैं कौन-कौनसे खिलाड़ी एशिया कप से अभी तक चोटों के चलते बाहर हो चुके हैं. 

चोट ने बढ़ाई चिंता

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. उनकी पीठ में चोट लगी है. बुमराह का बाहर होना भारत के लिए तगड़ा झटका है. 

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया में डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बॉलर के रूप में खेलने वाले हर्षल भी चोटिल हैं. उनकी पसलियों में चोट लगी है. इस वजह से वे बाहर हैं.

हर्षल पटेल

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के मुखिया शाहीन अफरीदी भी चोट के शिकार हैं. उनके दाएं पैर के घुटना चोटिल है. वे भी एशिया कप नहीं खेलेंगे.. 

शाहीन अफरीदी

श्रीलंका के तेज गेंदबाज भी एशिया कप से बाहर हैं. उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी थी. वे श्रीलंकाई टीम के मुख्य बॉलर हैं.

दुष्मंता चमीरा

एशिया कप का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रहा है. इस वजह से इन टीमों के मुख्य बॉलर्स का बाहर होना उनके लिए चिंता की बात है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिक्कत

Follow us on: