भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके बाबर

October 23, 2022

Neeraj Singh

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है.


भारत के खिलाफ रविवार को मुकाबले में बाबर के पास इतिहास बनाने का शानदार मौका था लेकिन वो इससे चूक गए.



पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर बाबर टी20 में 2000 रन पूरे कर लेते लेकिन वो गोल्डन डक का शिकार हो गए.


पाकिस्तान के कप्तान के नाम मैच से पहले 54 पारी में 1941 रन था. इस दौरान उनका औसत 40.43 का था. लेकिन वो एक भी रन नहीं बना पाए.


बाबर को भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा करने के लिए 59 रन बनाने थे लेकिन वो 0 पर ही पवेलियन लौट गए.


अगर बाबर आने वाले मैचों में ऐसा करते हैं तो वो इस लिस्ट में एरोन फिंच के साथ शामिल हो जाएंगे.


बाबर के फिलहाल 3231 टी20 रन हैं और वो विराट के साथ टी20 में 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं.


धांसू फॉर्म में इस साल की शुरुआत करने वाले बाबर के लिए फिलहाल सबकुछ बुरा चल रहा है.

Click Here