बाबर बना सकते हैं और एक बड़ा रिकॉर्ड

November 05, 2022

Neeraj Singh

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फिलहाल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे.

टी20 वर्ल्ड कप में बाबर ने अब तक अर्धशतक नहीं लगाया है. वहीं बाबर सिंगल डिजिट स्कोर ही बना रहे हैं.

बाबर आजम ने अब तक 4 मैचों में 3.50 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं.

खराब फॉर्म के बावजूद बाबर के पास अब इस टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है.

बाबर अगर अगले मैच में 35 रन और बना लेते हैं तो वो साल 2022 में 2000 रन पूरे करने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बन जाएंगे.

37 मैचों में बाबर ने 53.10 की औसत से कुल 1965 रन बनाए हैं.

बाबर आजम के नाम इस दौरान 6 शतक और 13 अर्धशतक है.

ऐसे में क्या बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Click Here