इशान किशन ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा वनडे रिकॉर्ड

Neeraj Singh
December 10, 2022


इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा.

इशान को रोहित शर्मा की जगह टीम में लिया गया था और इस बल्लेबाज ने कमाल कर दिया.

24 साल के इशान ने 85 गेंद पर पहले अपना शतक मेडन शतक पूरा किया और फिर 126 गेंद पर दोहरा शतक.

अपनी पारी में इशान ने 23 चौके और 9 छक्के लगाए. इसके साथ उन्होंने क्रिस गेल का दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद पर दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था.

इशान ने पहले 50 रन 49 गेंद, दूसरे 50 के लिए 36 गेंद और फिर 150 तक पुहंचने के लिए 18 गेंदों का सहारा लिया.

इशान किशन अब वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा रोहित, सचिन और सहवाग ऐसा कर चुके हैं.



इसके साथ भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. 

लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे 

Click here