सबसे बड़ी जीत

फटाफाट क्रिकेट कई रिकॉर्ड बनाता है वहीं कई टीमों पर सबसे खराब रिकॉर्ड का भी मुहर लग जाता है. ऐसे में हम आपके लिए उन टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 88 रन की पारी खेली थी. वहीं केन्या की तरफ से एलेक्स ओबांडा ने सबसे ज्यादा 21 रन ही बनाए थे. केन्या की टीम 19.3 ओवरों में 88 रन पर ढेर हो गई थी. 

172 श्रीलंका vs केन्या जोहानिसबर्ग 2007

पाकिस्तान की टीम ने 193 रन बनाए थे लेकिन हांगकांग की पूरी टीम 38 रन पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

155 पाकिस्तान vs हांगकांग शारजाह 2022 *

भारत ने इस मैच में 213 रन बनाए थे लेकिन आयरलैंड की पूरी टीम 70 रन पर ही ढेर हो गई. टीम ने सिर्फ 12.3 ओवरों का ही सामना किया. भारत की तरफ से राहुल ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे.

143 भारत vs आयरलैंड डबलिन 2018

पाकिस्तान की टीम ने 203 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज की पूरी टीम 60 रन पर ही ढेर हो गई थी. पाकिस्तान की तफ से सबसे ज्यादा 41 रन हुसैन तलत ने बनाए थे.

143 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज कराची 2018

इंग्लैंड की टीम ने 182 रन बनाए थे. जबकि वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45 रन पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की तरफ से सैम बिलिंग्स ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए थे.

137 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज  2019

ऑस्ट्रेलिया ने 233 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका की टीम 99 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सैकड़ा जड़ा था. इस तरह टीम ने 134 रन से जीत हासिल की थी.

134 ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका एडिलेड 2019

न्यूजीलैंड ने इस मैच में 243 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 124 रन ही बना पाई थी. न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए थे.

119 न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज माउंट मॉन्गनुई 2018

इंग्लैंड की टीम ने यहां 196 रन बनाए थे जबकि अफगानिस्तान की टीम 80 रन पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की तरफ से ल्यूक राइट ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए थे.


116 इंग्लैंड vs अफगानिस्तान कोलंबो 2012

ऑस्ट्रेलिया ने 196 रन बनाए थे. जबकि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 89 रन ही आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे और एश्टन अगर ने 5 विकेट लिए थे.


107 ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2020

Click Here